Advertisement

घर से कर रहें है काम तो इन बातों का जरूर रखे ध्यांन

घर से काम करते हुए बच्चों का ख्याल रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। लेकिन, ऐसा करना असंभव भी नहीं है, ऐसे में पैरेंट्स को अपने काम और बच्चों के देखभाल के बीच टाइम मैनेजमेंट के लिए कुछ योजना बनाने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं कैसे घर से काम करते समय बच्चों की देखभाल करें

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सबसे जरूरी काम है खाना बनाना। आपके काम की शिफ्ट शुरू होने और आपके बच्चों के सो जाने से पहले जल्दी खाना बनाने का काम खत्म कर लें। इसके साथ ही अन्य छोटे-मोटे काम भी। खाने में वो चीज बनाएं जिन्हें बच्चे ज्यादा पसंद करते हैं ताकि ऑफिस के काम के दौरान आपको दूसरा ऑप्शन खाने में न बनाना पड़े।

सुबह जल्दी उठें और अपना दिनभर का सारा घर का काम पहले से ही मैनेज कर लें। ताकि दिन भर में आप अपने ऑफिस के काम के साथ बच्चों को भी समय दे पाएं। इससे उन्हें भी अच्छा लगेगा और आपको भी काम में डिर्स्टबेंस नहीं होगा।

Advertisement

अपने बच्चों को घर के छोटे-मोटे काम में शामिल करना न भूलें। बच्चों को काम में शामिल करके आप उन्हें जिम्मेदार और आत्मविश्वासी महसूस कराने में मदद कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, उन्हें अपने खिलौने समेट कर रखने के लिए कहें। आप उनसे अपनी पढ़ाई की किताबें और अन्य चीजें निकालकर अपनी जगह पर रखने के लिए कह सकते हैं। इससे, बदले में, बच्चों को काम करना सीखने में मदद मिल सकती है।

बच्चों को कैरम, शतरंज या अन्य छोटे खेल-खिलौने खेलने या ड्रॉइंग बनाने के लिए कहें। इससे बच्चों को सीखने में मदद मिलेगी और वे व्यस्त रहेंगे।

Advertisement

अगर आपके काम की शिफ्ट शुरू होने पर बच्चे घर पर हैं और स्कूल की छुट्टी है, तो उन्हें कुछ ऐसे गेम्स खेलने के लिए दे, जिसमें वो बिजी रहें। इसी के साथ उन्हें कलर या फिर स्टोरी बुक भी दे सकते हैं।

बच्चा अगर काम करने नहीं दे रहा है, तो उसे समझाएं कि आपका काम कितना जरूरी है। इसके लिए आप उसे ये उदाहरण दे सकते हैं कि जिस तरह से अगर वो स्कूल का काम नहीं करेगा, तो ऐसे में उसे टीचर से डांट पड़ सकती है। इसी तरह ऑफिस का काम न करने पर भी प्रॉब्लम क्रिएट हो सकती है।

बच्चों को परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ समय बिताने का अवसर दें। इस तरह, आपके बच्चे काम करते समय आपको परेशान नहीं करेंगे और वे दूसरों के साथ समय बिता सकेंगे।

आप चाहें तो घर पर एक हेल्पर भी रख सकती हैं। इससे आपके ऑफिस के काम में भी खलन नहीं पड़ेगा और साथ घर का काम भी अच्छे से मैनेज हो जायेगा। वहीं काम के बीच में आप बच्चों को भी समय दे पायेंगे।

Related Articles