शादी का झांसा देकर दो साल तक किया अनैतिक काम, दबाव डाला तो मारपीट की

नीलगंगा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शादी का झांसा देकर महिला से दो साल तक अनैतिक काम करने और फिर विवाह का दबाव डालने पर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया तिरुपति ड्रीम्स कॉलोनी निवासी महिला ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि गौरव पिता प्रकाश नायक (40) निवासी वररुचि मार्ग, फ्रीगंज ने शादी का झांसा देकर दो सालों तक उसके साथ अनैतिक काम किया। विवाह का दबाव डालने पर गौरव ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी गौरव के दो-तीन मकान है। इसके बाद संभावित ठिकानों पर दबिश दी और गौरव नायक को नागझिरी स्थित उसके घर से ही धरदबोचा। उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
तलाकशुदा है महिला
नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि महिला तलाकशुदा है और उज्जैन में ही प्राइवेट जॉब करती है, जबकि आरोपी गौरव नायक प्रॉपर्टी का काम करता है और उसका उस क्षेत्र में आना-जाना था। इसी दौरान महिला गौरव के संपर्क में आई और फिर आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर अनैतिक काम किया।









