क्षेत्र में रहना है तो हर हफ्ते एक हजार रुपए देने पड़ेंगे

उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र के परवाना नगर में हफ्ता नहीं देने पर एक बदमाश ने युवक के साथ मारपीट करते हुए कार में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने बताया परवाना नगर में रहने वाले योगेश पिता मुकेश बाथम से रविवार शाम पंकज पिता बाबूलाल यादव निवासी बागरी मोहल्ला ने 1 हजार रुपए हफ्ता मांगा। उसने कहा कि तुमको इस क्षेत्र में रहना है तो हर हफ्ते 1000 रुपए देना पड़ेंगे। जब योगेश ने रुपए देने से मना किया तो पंकज ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर के सामने खड़ी स्विफ्ट कार के आगे और पीछे के कांच फोड़ दिए। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले भी चोरी, मारपीट, हफ्ता वसूली जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बेलदार ने मिस्त्री को मुक्का मारा 
उज्जैन। खाने की बात को लेकर बेलदार ने मिस्त्री की नाक पर मुक्का जड़ दिया। घायल तेजाराम पिता देवजी मकवाना (45) निवासी रूई ने चरक अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि वह मिस्त्री है और चिंतामण क्षेत्र स्थित मणी विहार में मकान का काम करता है और वहीं रहता है। सोमवार रात वह बेलदार अनिल निवासी आगर के साथ शराब पी रहा था। खाने की बात पर विवाद हुआ तो अनिल ने नाक पर मुक्का मार दिया जिससे खून बहने लगा। मामले में चिंतामण थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
रुपए नहीं दिए तो मैजिक चालक को पीटा
उज्जैन। मैजिक चालक के साथ उसके ही सेठ ने रुपए नहीं देने पर डंडे से मारपीट की जिससे उसे पैर में चोट लगी। फिलहाल चरक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घायल का नाम शाकिर पिता साबिर निवासी बेगमबाग कॉलोनी है। उसने बताया कि वह रविशंकर नगर में रहने वाले आकाश राठौर की मैजिक चलाता है और 400 रुपए रोज देता है। सोमवार को उसने मैजिक में गैस भरवाई, ऑइल डलवाया, पंचर बनाया जिसमें रुपए खर्च हो गए। रात को आकाश राठौर ने रुपए मांगे तो उसने बताया कि वह काम में खर्च हो गए जिसके बाद आकाश और उसके साथ गोलू ने डंडे से शाकिर की पिटाई कर दी जिससे उसके पैर में चोट लगी। परिजनों ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। शाकिर ने बताया कि दोनों नशे में थे। मामले में महाकाल थाने में शिकायत की है।
नाबालिग को पीटा
उज्जैन। एकतानगर स्थित चामुंडा माता मंदिर के सामने बीती शाम अज्ञात कारणों के चलते नाबालिग के साथ तीन युवकों ने गाली-गलौज कर मारपीट की। मामले में नीलगंगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम करीब ४ बजे नानाखेड़ा क्षेत्र के काला पत्थर निवासी पंकज पिता रमेश सूर्यवंशी (१६) के साथ एकतानगर निवासी अर्जुन, श्रवण और एक अन्य ने गाली-गलौज करते हुए मुक्के मारे और जान से मारने की धमकी दी। मामले में नीलगंगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।









