T-20 मुकाबले के लिए टीम INDIA-बांग्लादेश  Gwalior पहुंची

By AV NEWS

ग्वालियर में 14 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है. शहर में बने नए नवेले स्वर्गीय माधवराव क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर यानि कल भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया और बांग्लादेश के खिलाड़ियों का ग्वालियर पहुंचना शुरू हो गया है.

हालांकि हिंदू महासभा बांग्लादेश से मैच कराए जाने का विरोध कर रही है. हिन्दू महासभा ने बुधवार को भी शहर में काले झंडे लेकर विरोध जताया. वहीं दूसरी तरफ ग्वालियर में होने वाले मैच को लेकर शहर में पुलिस और प्रशासन ने सर्तकता बढ़ा दी है. दोनों टीमें आज प्रैक्टिस सेंशन में भी हिस्सा लेगी.

ग्वालियर में फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है. मान सिंह स्टेडियम में यहां आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था. इसी मैच में सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट का पहला दौहरा शतक लगाया था.

जिसके बाद से अब 14 साल बाद पूर्व केंद्रीय स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम पर बनाए गए क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी ग्वालियर पहुंच रहे हैं. टीम इंडिया को होटल ऊषा किरण पैलेस में ठहराया जाएगा तो वहीं बांग्लादेशी खिलाड़ियों को सिटी सेंटर होटल रेडिसन में ठहराने का फैसला लिया गया है. हिंदू महासभा के विरोध को लेकर दोनों होटलों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Share This Article