इंदौर के सुदामा नगर में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने फोटो स्टूडियो के मालिक पर रेप का केस दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि आरोपी से एक प्रोग्राम के दौरान 8 साल पहले पहचान हुई। तब उसने खुद को बैंक में कार्यरत होने के साथ ही फोटो स्टूडियो का संचालक बताया था।
आरोपी ने महिला से दोस्ती कर उसे कोल्ड्रिंक में नशा देकर रेप किया। पति को तलाक देने का दबाव बनाया। बाद में खुद शादी से मुकर गया। पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी दी।
द्वारकापुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शादीशुदा महिला की शिकायत पर ऋषभ पुत्र पकंज चंदेरीवाल, निवासी श्रीराम नगर पर रेप का केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया ऋषभ उसे दशहरा मैदान में एक प्रोग्राम के दौरान मिला। यहां वह फोटोग्राफर का काम कर रहा था।
उसने बताया कि वह बैंक में काम करता है और सुदामा नगर में साई नाथ फोटो स्टूडियो का संचालक है। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। कुछ समय बार ऋषभ ने कहा कि वह उसे पंसद करता है। पीड़िता ने बताया कि वह शादीशुदा है। लेकिन पति से अलग रहती है। तब ऋषभ ने कहा कि उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता।