फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण, कलेक्टर बोले- लगातार तेजी से काम करें और बड़े पेड़ों को दूसरी जगह ट्रांसप्लांट करें

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने रविवार दोपहर नागझिरी-दताना मार्ग और फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। नागझिरी-दताना मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कलेक्टर ने मार्ग निर्माण का कार्य मापदंडों के मुताबिक तेजी से और समयसीाम में पूरा करने के निर्देश दिए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसी तरह फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज का जायजा लेने के दौरान काम को तेजी से और लगातार करने के निर्देश दिए। यहां लगे बड़े पेड़ों को देख कलेक्टर ने उन्हें अन्य जगह ट्रांसप्लांट करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गौतम अहिरवार, सेतु निगम के कार्यपालन यंत्री पीएस पंत सहित अन्य अधिकारी साथ थे। आपको बता दें कि इससे पहले पीपल का एक बड़ा पेड़ यहां गिर चुका है जो काफी दिनों तक इसी हालत में पड़ा था।










