जयमंगल अट्ठगाथा पाठ के साथ विवाह

उज्जैन। बुद्धिष्ट सोसाइटी एवं नव सिद्धार्थ शिक्षा एवं स्वास्थ्य संगठन ने पौष पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक और सामाजिक आयोजन किए। कार्यक्रम के अंतर्गत दो जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। भिक्खु डॉ सुमेध थेरो के मार्गदर्शन में जयमंगल अ_कथा के पाठ और आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
advertisement
इस अवसर पर ओमप्रकाश, बेबी, राजेंद्र वर्मा, संगीता, जगत नारायण, डॉ. कविता, डॉ. नरेश सावित्री कटारिया, जयसिंह, शकुंतला वर्मा, योगेंद्र राज आदि उपस्थित रहे। डॉ. हरीबाबू कटारिया ने हिंदी में जय मंगल अ_गाथा का अर्थ समझाया। सभा की अध्यक्षता डॉ. राकेश सगरिया ने की। संचालन महेश कुमार वर्मा ने किया। नवविवाहित जोड़ों को भिक्खु डॉ. सुमेध थेरो द्वारा हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र भेंट किए गए।
advertisement