जेठानी और उनके बच्चों ने गाली-गलौच की तो देवरानी ने जहर खाया

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में गार्ड का काम करती है महिला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने जेठानी और उनके बच्चों की गाली-गलौच से तंग आकर जहर खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन चरक अस्पताल ले गए। जहां हालत में सुधार है।
मिली जानकारी के मुताबिक जहर खाने वाली महिला का नाम रानी पति अमृतलाल बड़ोनिया (४०) निवासी नयापुरा, गौतम मार्ग है। रानी ने बताया कि वह आरडी गार्डी अस्पताल में गार्ड का काम करती है। रविवार को उसकी जेठानी लक्ष्मीबाई, उनका बेटा रितिक और बेटी आरती गाली-गलौच कर रहे थे। मना करने पर भी वे नहीं माने। रोज-रोज होने वाली गाली-गलौच से तंग आकर उसने जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब तबीयत बिगड़ी तो परिजन तुरंत उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत में सुधार है। मामले में रानी बड़ोनिया ने जीवाजीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।