जलेबी बना रहे युवक पर चाकू से हमला

By AV NEWS

उज्जैन। नमकीन की दुकान पर जलेबी बना रहे युवक पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। नीलगंगा थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि अंबर कालोनी नीलगंगा में रहने वाला पंकज पिता सुमतीलाल जैन हनुमान नाका स्थित मुकेश की नमकीन की दुकान पर काम करता है।

गुरूवार रात 8 बजे वह दुकान पर जलेबी बना रहा था तभी पीछे से लक्की ठाकुर चाकू लेकर आया और गर्दन पर हमला कर दिया। पंकज जैन ने पुलिस को बताया कि लक्की से कोई विवाद नहीं था उसके बाद भी हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।

गांजे की पुडिय़ा बनाते बदमाश पकड़ाया

उज्जैन। पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे गांजे की पुडिय़ा बना रहे बदमाश को पकडक़र पंवासा थाना पुलिस ने 1 किलो 40 ग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस ने बताया रात 1.15 बजे एफसीआई गोडाऊन के पास पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे दबिश देकर यहां से आजाद पिता मोहम्मद हुसैन निवासी पांड्याखेड़ी को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 हजार रुपए कीमत का 1 किलो 40 ग्राम गांजा जब्त किया। वह ब्रिज के नीचे बैठकर बेचने के लिए गांजे की पुडिय़ा बना रहा था।

Share This Article