दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठा था लॉ स्टूडेंट, दूसरे के इंस्टाग्राम आईडी से चचेरे भाई को किया था मैसेज

उज्जैन। कर्ज से परेशान होकर घर छोडक़र गए लॉ स्टूडेंट का अब तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, वह दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठा था और यहीं से एक अन्य युवक के इंस्टाग्राम आईडी से उसने अपने चचेरे भाई को मैसेज कर रुपए मांगे थे। चिमनगंज पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, लापता लॉ स्टूडेंट का नाम हर्ष परिहार (26) निवासी तिरुपति धाम एक्सटेंशन, कानीपुरा रोड है। उसके पिता जगदीश परिहार आगर रोड पर डिसेंट कार बाजार के संचालक है। पिता ने बताया कि हर्ष 4 अगस्त को सुबह 6 बजे वह घर से कहीं चला गया। उसने एक लेटर भी छोड़ा है। वह कर्ज के चलते परेशान था। रविवार को घर 4-5 लोग घर आए थे और गाली-गलौच की थी। इसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। आपको बता दें कि उसके पिता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया है जिसमें उसे ढूंढने और जानकारी देने की गुहार लगाई है।
बैग गिर गया है: पिता जगदीश परिहार ने बताया कि हर्ष ने प्रहलाद कुमार प्रजापत नामक यूजर के इंस्टा आईडी अकाउंट से अपने बड़े पापा के बेटे सौरभ परिहार को मैसेज कर कुछ रुपए मांगे थे और क्यूआरकोड भेजता हूं, ऐसा कहा था लेकिन भेजा नहीं। जब हमने इंस्टा आईडी का नंबर निकालकर प्रहलाद कुमार से बात की तो उसने बताया कि वह दिल्ली जाने वाली ट्रेन से सवाई माधौपुर जा रहा था। उसी में हर्ष उससे मिला था और कहा था कि उसका बैग कहीं गिर गया है और घरवालों को सूचना देना है इसलिए उसे मोबाइल दिया था। हम रात 11.30 बजे सवाई माधौपुर उतर गए उसके बाद हमें कोई जानकारी नहीं।
वीडियो में बोला- मैं सुसाइड करने जा रहा हूं…
जगदीश परिहार ने बताया कि लेटर लिखने से पहले हर्ष ने वीडियो भी बनाया है जिसमें वह बोल रहा है कि मैं आज सुसाइड करने जा रहा हूं क्योंकि मैंने बहुत गलतियां कर ली हैं मेरी जिंदगी में, अब मैं इसे झेल नहीं सकता हूं। मैंने सुबह से तीन-चार बार ट्राय कर लिया लेकिन हर बार मम्मी-पापा का चेहरा सामने आ जाता है। 2 मिनट 7 सेकंड के इस वीडियो में और भी कई बातें हैं।
इनका कहना
युवक पढ़ा-लिखा है। जांच में पता चला है कि उसने आधार कार्ड से थंब इम्प्रेशन के जरिए रुपए निकाले हैं। एक नंबर मिला है जिसके आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही उसका पता लगा लेंगे।
गजेंद्र पचोरिया
टीआई, थाना चिमनगंज