रतलाम की तरह तराना में ज्वेलरी शॉप में की थी चोरी, साथी के सुराग पर महिला गिरफ्तार

सोने का मंगलसूत्र और पेंडल जब्त, फरार साथी की तलाश जारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। तराना के जवाहर मार्ग स्थित ज्वेलरी शॉप से सोने का पेंडल चोरी करने वाली सांसी गिरोह की महिला को तराना पुलिस ने पकड़ा है। उसका साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। खास बात यह कि रतलाम में हुई चोरी में भी महिला शामिल थी और उसी वारदात में शामिल उसके साथी से ही पुलिस को सुराग मिला था।
पुलिस के मुताबिक फरियादी संदीप पिता राधेश्याम सोनी (45) निवासी जवाहर रोड, तराना ने 18 जुलाई को दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया था कि जवाहर मार्ग पर उनकी महागौरी ज्वेलर्स नाम से शॉप है। 16 जुलाई को दोपहर करीब २ बजे ग्राहकों को ज्वेलरी दिखाने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने टेबल पर रखा 22 कैरेट सोने का 4.400 ग्राम वजनी दो नाके वाला मंगलसूत्र का पेंडल चोरी कर लिया था।
इसकी जानकारी उन्हें सीसीटीवी कैमरे देखने पर मिली। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान मिले फुटेज और अपराध के तरीके से पुलिस को शक हुआ कि चोरी सांसी गैंग ने की है। पुलिस को जानकारी मिली कि रतलाम के बड़ावदा थाना क्षेत्र में भी इसी तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
उस आरोपी से पूछताछ करने पर तराना पुलिस को पता चला कि वारदात में शामिल आरोपी देवास के बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम भाडा पिपलिया के रहने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और फिर सूचना के आधार पर ग्राम भाडा पिपलिया में देशी शराब दुकान के पास दबिश दी जहां संदिग्ध महिला मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम रेखाबाई पति संतोष शर्मा (सिसौदिया), 50 वर्ष, निवासी भाडा पिपलिया बताया और अपने साथी विक्की उर्फ लाखन पिता हुकुम सिंह सांसी के साथ मिलकर महागौरी ज्वेलर्स से पेंडल चुराना कबूल किया। उससे पेंडल भी जब्त किया है। मुख्य आरोपी विक्की उर्फ लाखन फरार है जिसकी तलाश जारी है।
पूछताछ के लिए ले गई रतलाम पुलिस
आरोपी रेखाबाई के खिलाफ रतलाम के थाना बड़ावदा में भी चोरी का प्रकरण दर्ज है। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से रतलाम पुलिस उसे पूछताछ के लिए ले गई है।
रामनारायण सिंह भदौरिया
टीआई, थाना तराना









