भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव 30 मार्च को मनेगा

By AV News

उज्जैन। सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलालजी का जन्मोत्सव चेटीचंड महापर्व 30 मार्च को धूमधाम से वरुण देव अखंड ज्योति मंदिर गीता कॉलोनी पर मनाया जाएगा। शाम 5:30 बजे गायिका सीमा मोटवानी भजनों की प्रस्तुति देंगी। महाप्रसादी का आयोजन होगा। महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मोहन वासवानी, चंदीराम जेठवानी, जय किशन राजवानी, अशोक राजवानी, गोपाल रोचवानी सहित कई सदस्य मौजूद थे।

कटनी की मंडली सुनाएगी चेटीचंड पर भजन

उज्जैन। चेटीचंड महापर्व पर 28 मार्च को कटनी की प्रसिद्ध भजन मंडली एवं उज्जैन के भजन गायक मिलकर सुंदर भजनों की प्रस्तुति देंगे। कशिश सितलानी एवं भाविका मोटवानी ग्रुप द्वारा भी प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सांगवी खेमानी द्वारा गणेश वंदना से किया जाएगा। उक्त निर्णय चेटीचंड महापर्व को लेकर आयोजित विशेष बैठक में लिया गया। अध्यक्ष दीपक बेलानी ने बताया कि बैठक के पश्चात राष्ट्रीय महिला मंच एवं सिंधी साहित्य पंचायत द्वारा भगवान वरुण झूलेलाल को विधिवत निमंत्रण दिया गया। उन्होंने बताया कि सिंधी समाज का हर परिवार चेटीचंड पर्व को बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाएगा।

Share This Article