उज्जैन:शहर के प्रतिष्ठित माधव क्लब के चुनाव आज संपन्न हुए। चुनाव में कैलाश माहेश्वरी को 559 मत मिले वहीं उनके सामने चुनाव लड़ रहे बंटी जैन को 147 मतों से ही संतोष करना पड़ा, 2 मत निरस्त हुए।
चुनाव परिणाम आते ही क्लब में जश्न का माहौल रहा । आतिशबाजी और डांस के साथ क्लब सदस्यों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। गौरतलब है की कैलाश माहेश्वरी इसके पूर्व भी सचिव पद पर निर्वाचित हो चुके हैं ।