दो नाबालिग बालिकाओं को एक सप्ताह में दस्तयाब कर लिया महाकाल पुलिस ने

अज्ञात आरोपी बहला-फुसलाकर ले गए थे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। इन दिनों जिले की पुलिस बहला-फुसलाकर ले जाई गई बालिकाओं और युवतियों के दस्तयाबी को लेकर सक्रिय है। इस मामले में पुलिस मुख्यालय की ओर से जिला पुलिस को शाबाशी भी मिल चुकी है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश पर पुलिस इस अभियान को जोरशोर से चला रही है। आलम यह है कि जो युवतियां साल-दो साल से लापता है, उन्हें भी पुलिस अपनी अभिरक्षा में ले रही है। कई युवतियां ऐसी हैं जो यहां से लापता हुई और गुजरात में मजदूरी करती हुई पाई गई। महाकाल पुलिस ने इसी क्रम में नाबालिग बालिकाओं के दो मामले सुलझाये।

advertisement

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महाकाल थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब किया गया। पुलिस ने बताया कि २९ अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिग बालिकाओं को बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने एक सप्ताह बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर बालिकाओं को अपनी अभिरक्षा में ले लिया।

पॉक्सो एक्ट के आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पल्लवी शुक्ला, एसडीओपी सुनील कुमार वरकड़े के मार्गदर्शन में महिदपुर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी को २४ घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर महिदपुर निवासी समीर पिता सलीम शाह ने ऐसा अपराध किया कि उसके खिलाफ धारा 64, 64 (2) (एम), 351 (3). 331(4), बीएनएस व, 5 एल /6 पास्को एक्ट के तहत पुलिस केस दर्ज किया गया है। घटना के बाद से वह फरार हो गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी समीर पिता सलीम शाह को हिरासत में ले लिया। बाद में उसे अदालत में पेश किया।

advertisement

Related Articles