महेंद्र चतुर्वेदी फुटबॉल टूर्नामेंट, विक्रमादित्य क्लब 1 गोल से जीता, फाइनल 13 अगस्त को

उज्जैन। महेंद्र चतुर्वेदी स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबला विक्रमादित्य स्पोर्ट्स क्लब और कैप्टन इलेवन के बीच खेला गया। विक्रमादित्य क्लब ने 1-0 से जीत हासिल की। स्पर्धा का फाइनल 13 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद कैप्टन इलेवन के खिलाड़ी अर्पित यादव, राहुल, राहुल रजानी ने स्कोर बराबर करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विक्रमादित्य इलेवन की ओर से धनंजय ने बेहतरीन खेल दिखाया। अनुराग मिश्रा, अर्पितजी, विभोर भार्गव, लकी अथर्व ने उत्कृष्ट फुटबॉल खेल का प्रदर्शन किया। वरिष्ठ खिलाडिय़ों पुनीत ललावत और यश शर्मा ने भी शानदार खेल दिखाया। मुख्य अतिथि शैलू कैप्टन और शेखर निम्बालकर के साथ डीएफए अध्यक्ष देवव्रत यादव ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। देवव्रत यादव के अनुसार 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा।