गर्मी की छुट्टियों को इस तरह बनाएं मजेदार, बच्चों को सिखाएं ये चीजें

By AV News

गर्मी की छुटि्टयां बच्‍चों के लिए बहुत खास होती हैं। इस समय बच्‍चे पढ़ाई के अलावा अपनी पसंद की एक्टिविटीज करते हैं और घर पर अपने परिवार के साथ खूब समय बिताते हैं। हालांकि, आज के समय में अब यह चीजें बदल गई हैं। अब बच्‍चे घर पर ही सोफे या बिस्‍तर पर बैठकर फोन या टीवी से चिपके रहते हैं।

ये बच्‍चे न तो कोई फिजिकल एक्टिविटी करते हैं और न ही घर से बाहर जाकर कोई आउटडोर गेम खेलते हैं। बच्‍चों को दिनभर लेटकर फोन चलाते हुए देखना किसी भी पेरेंट के लिए दुखदायी हो सकता है। अगर आप भी अपने बच्‍चे को टीवी और मोबाइल से दूर रखना चाहते हैं, तो यहां बताए गए कुछ तरीकों से उसे गर्मी की छुट्टियों में आउटडोर गेम खेलने के लिए प्रोत्‍साहित कर सकते हैं।अगर आप चाहते हैं कि बच्चा गर्मियों की छुट्टियों को वेस्ट न करें और इस दौरान स्क्रीन से दूरी बनाए रखें तो आप उन्हें कई ऐसी एक्टिविटी सिखा सकते हैं. जिसमें वो बिजी भी रहेंगे और उन्हें उससे कुछ नया सीखने को भी मिलेगा.

समर कैंप
अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों की छुट्टियां बच्चा अच्छे से एन्जॉय करें तो आप उस समय कैंप भी भेज सकते हैं. वहां उसे ढेर सारी फन एक्टिविटीज करने का मौका मिलेगा. साथ ही समर कैंप में बहुत सारे बच्चे होंगे तो ऐसे में दूसरे बच्चों के साथ घूमने-मिलने की आदत बनेगी. जिससे वो नए दोस्त बनाना सीखेंगे. खासकर जो लोग वर्किंग पेरेंट्स हैं और अपने बच्चे के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, तो उन्हें समर कैंप भेजना बेस्ट ऑप्शन है.

कई तरह की एक्टिविटी
आप बच्चे को उनके इंट्रस्ट यानी की हॉबी के मुताबिक कोई एक्टिविटी सिखा सकते हैं. जैसे कि डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग, थिएटर और कई तरह की एक्टिविटी के लिए क्लास में डाल सकते हैं. जिससे उन्हें कुछ नया सीखने में मदद मिलेगी और वो बिजी भी रहेंगे.

कोई नई भाषा सिखाएं
आप बच्चों को हिंदी और इंग्लिश के अलावा भी कोई दूसरी भाषा बोलना और लिखना सीखा सकते हैं. आप उन्हें अपनी बोली जैसे की पंजाबी, गुजराती और बंगाली जैसी कई भाषाएं सीखा सकते हैं. इससे बच्चा अपने कलचर के साथ हमेशा जुड़ा रहेगा. साथ ही आप उन्हें दूसरी भाषाएं भीसिखासकते हैं.

फिजिकल एक्टिविटी और मेडिटेशन
छुट्टियों में बच्चों को रात में लेट सोते हैं और सुबह देर से ही उठते हैं. लेकिन इसकी जगह आप उनमें जल्दी सोने और सुबह समय से उठने की आदत डालें. इससे उनमें एक अच्छी आदत डेवलप होगी. साथ ही उन्हें आप उनकी उम्र के मुताबिक उन्हें वर्कआउट करा सकते हैं. उन्हें मेडिटेशन करने की आदत डाल सकते हैं. जो आगे चलकर उनके बहुत काम आ सकती है. फिजिकल एक्टिविटी के लिए आप बच्चे को शाम के समय बाहर दोस्तों के साथ खेलने भेज सकते हैं.

गार्डनिंग
आप बच्चों को प्रकृति से जोड़े रखने के लिए उन्हें गार्डिंगके तरीके बता सकते हैं. जिससे उन्हें इसके महत्व के बारे में भी पता चल पाएगा. ऐसे में आप रोजाना बच्चों को पौधों में पानी देने के साथ ही गार्डिंग से जुड़ी विशेष बातें बता सकते हैं.

रीडिंग
गर्मियों की छुट्टी के दौरान बच्चे में रीडिंग स्किल डेवलप करें. इससे उनकी बोलने के अंदाज में भी बदलाव हो सकता है. वो नए शब्द पढ़ना और उसे बोलना सीखा पाएंगे. साथ ही इससे उनकी वोकैबलरी में सुधार होगा. इसके लिए आप उन्हें स्टोरी बुक पढ़ने के लिए दें सकते हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *