गुजरात में भारी वर्षा, रेल ब्रिज पर जलजमाव से आवागमन पर असर
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। गुजरात में भारी बरसात से वडोदरा मंडल के आईटीए ब्रिज संख्या पर जल जमाव के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कई गाडिय़ों के संचालन पर इसका असर हुआ है। इंदौर- पुणे स्पेशल को निरस्त कर दिया गया है। कुछ ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार वडोदरा मंडल के आईटीए ब्रिज संख्या 561 पर जल जमाव के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई है। नतीजतन 28 अगस्त को मुम्बई से चलने वाली गाड़ी संख्या 12925 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12917 बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस,मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12951 मुम्बई सेंट्रल नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस,इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09324 इंदौर पुणे स्पेशल, 29 अगस्त को पुणे सेचलने वाली गाड़ी संख्या 09323 पुणे इंदौर स्पेशल,30 अगस्त को अमृतसरसे चलने वाली गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस, 29 अगस्त, 2024 को नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी संख्या 12952 नई दिल्ली मुम्बई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। वहीं 28 अगस्त, निजामुद्दीनसे चलने वाली गाड़ी संख्या 2432 निजामुद्दीन त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस का संचालन वाया नागदा-उज्जैन-संत हिरदारामनगर-खंडवा-मनमाड-इगतपुरी-कल्याण से हो कर किया जा रहा है।