उज्जैन। आषाढ़ मास में मरीमाता की वार्षिक पूजा के उपलक्ष्य में हरसिद्धि रोड स्थित मरीमाता मंदिर पर नगर भोज का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध संगीतकार आमेर बिरयानी और ताल के प्रसिद्ध मालवा बैंड की न्यू मालवा बैंड की विशेष प्रस्तुति होगी।
आयोजक राजू राव पटेल ने बताया अखिल भारतीय मांग समाज के सौजन्य से 21 जुलाई को पूजन और महाआरती के साथ नगर भोज का आयोजन किया जाएगा। समाज प्रतिवर्ष आषाढ़ मास में अच्छी बारिश और समाज की सुख समृद्धि के लिए मरीमाता का पूजन करता है।