अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। गायत्री शक्तिपीठ पर रविवार को 27 बच्चों का सामूहिक विद्यारंभ संस्कार किया गया। आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी उप जोन समन्वयक उर्मिला प्रह्लादसिंह तोमर ने बताया कि इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित शक्तिपीठ व्यवस्थापक जे.पी. यादव ने बच्चों के साथ पधारे करीब 50 अभिभावक एवं नटखट प्ले स्कूल के स्टॉफ को संबोधित कर गुरुदेव की जीवनशैली पर प्रकाश डाला।
संगीत रजनी मीणा, ज्योति शर्मा द्वारा और आशीर्वचन रेखा गर्ग, उर्मिला जोशी, अनुसूया नागर द्वारा दिया गया। संस्कार उर्मिला तोमर दीदी द्वारा संपन्न करवाया गया। संस्कार एवं संस्कृति के संवाहक स्कूल की डायरेक्टर विभा तोमर और प्रिंसिपल प्रकाश खींची का व्यवस्थापक यादव द्वारा पुष्पमाला से सम्मान किया गया। प्रकाश खींची और स्कूल स्टाफ के सहयोग से आयोजन सम्पन्न हुआ। आभार विभा तोमर ने माना।