मोहर्रम के जुलूस में आधी रात चाकू-पाइप से हमला, पर्स छीना-मोबाइल भी फोड़ दिया

ऑटो चलाता है घायल, गोपाल मंदिर के पास की घटना

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। मोहर्रम के जुलूस में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात ऑटो चालक से तीन युवकों ने रुपए मांगे, नहीं देने पर चाकू और पाइप से हमला कर दिया जिससे ऑटो चालक घायल हो गया। उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घायल का नाम तनवीर पिता जाहिद बैग (२१) निवासी बेगमबाग कॉलोनी है। उसके दोस्त और पड़ोसी अयान खान ने बताया कि तनवीर ऑटो चलाता है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब ३.१५ बजे वह मोहर्रम के जुलूस में गोपाल मंदिर के पास खड़ा था तभी समीर निवासी हरिफाटक मल्टी, नीलगंगा थाने के पास और उसके दो साथी वहां आए और तनवीर से रुपए मांगने लगे। उसने इंकार दिया तो तीनों ने मिलकर पहले लोहे के पाइप से उसे पीटा।

advertisement

इसके बाद चाकू से वार कर दिया जिससे तनवीर की हाथ की अंगुली कट गई और चेहरे पर भी चाकू लगा। इसके बाद तीनों बदमाश ने तनवीर का मोबाइल फोड़ दिया और पर्स लेकर भाग निकले जिसमें करीब ७-८ हजार रुपए थे। घायल को तत्काल चरक अस्पताल लाया गया जहां उसकी अंगुली में चार टांके लगाने पड़े। इसके बाद परिजन महाकाल थाने पहुंचे जहां से उन्हें घटनास्थल खाराकुआं थाना क्षेत्र में आने का बोलकर रवाना कर दिया। फिलहाल परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।

 

advertisement

Related Articles