सलमान खान और शाहरुख खान के बाद अब एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकी मिली है। खबर बै कि पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने दुबई से कोलकाता से BJP नेता और अभिनेता को धमकाया है।
साथ ही माफी मांगने की नसीहत दी है और कहा है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें पछताना पड़ सकता है। उसके दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह धमकी दे रहा है और मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर अपनी डायलॉग बाजी कर रहा है।
दरअसल, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले महीने उत्तर 24 परगना जिले में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण दिया था। जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं आज एख्टर के तौर पर नहीं बल्कि 60 के दशक का मिथुन चक्रवर्ती बोल रहा हूं।
मैंने खून की राजनीति की है इसलिए राजनीति के दांव-पेंच मेरे लिए नए नहीं हैं। मुझे पता है कि कौन-सा स्टेप लेने से क्या काम होगा। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने कह रहा हूं कि इसके लिए जो भी जरूरी होगा, सब करूंगा। यहां के एक नेता ने कहा था कि हिदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैंने सोचा था कि मुख्यमंत्री उसे कुछ कहेंगी, लेकिन कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं कह रहा हूं कि तुम्हें तुम्हारी जमीन में गाड़ दूंगा।’