आधुनिक एफआरवी 112 को दिखाई हरी झंडी

उज्जैन। शहर में आज से पुलिसिंग बदलने वाली है। अब यहां कानून व्यवस्था पर नजर रखने और उज्जैन में 112 एफआरवी (फस्र्ट रिस्पांस व्हीकल) जिले की सडक़ों पर नजर आने वाली है। शुक्रवार को इन्हें पुलिस लाइन से थानों के लिए रवाना किया गया। राज्यसभा सदस्य बालयोगी उमेशनाथ महाराज, निगम सभापति कलावती यादव, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, कलेक्टर रौशनकुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा ने 112 वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई। आरआई रणजीतसिंह के मुताबिक थाना चिमनगंज, जीवाजीगंज को 3-3, महिदपुर, माकड़ौन, खाचरौद, नागदा व तराना को 2-2 वाहन मिले है। शेष थानों को एक-एक।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
Advertisement