अक्षरविश्व न्यूजभोपाल। मध्यप्रदेश में करीब 25 साल बाद सोयाबीन की सरकारी खरीद होने जा रही है। सोयाबीन उत्पादक किसानों के आंदोलन को बढ़ता देख डॉ. मोहन यादव सरकार ने 10 सितंबर को 4892 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सोयाबीन खरीदी कराने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा।
इसे 24 घंटे में ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंजूरी भी दे दी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 सितंबर की सुबह भोपाल में कहा था कि एमपी सरकार जैसी डिमांड करेगी, वैसे ही केंद्र सरकार सोयाबीन की खरीदी कराएगी।
सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4 हजार 994 रुपए प्रति क्विंटल तय है। हमारी प्रतिबद्धता है कि किसानों का सोयाबीन एमएसपी पर खरीदेंगे। शिवराज के इस बयान के 5 घंटे बाद हुई डॉ. मोहन कैबिनेट की मीटिंग में सोयाबीन के दाम 4892 रुपए करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की मंजूरी दे दी गई थी।