उज्जैन। सम्राट नगर में रहने वाली महिला और उसके बेटे पर बदमाशों ने ओटले पर बैठने की बात को लेकर तलवार से हमला कर दिया। घायलों का चरक अस्पताल में उपचार कराया गया।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया सम्राट नगर आगर नाका में रहने वाले आफताब खान पिता आफाक खान के साथ मोहल्ले में रहने वाले शरीफ, अब्दल व उसके साथियों ने ओटले पर बैठने की बात को लेकर विवाद की।
बीच बचाव करने आई मां के साथ गाली-गलौज करते हुए बदमाश घर में घुसे व मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी। बदमाशों ने तलवार से आफताब व सलीमा बी पर हमला कर उन्हें घायल कर जान से मारने की धमकी दी।