एमपी बोर्ड ने 12वीं के टाइम टेबल में किया संशोधन

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 के टाइम टेबल में संशोधन किया है। इस संशोधन के अनुसार, 19 मार्च को होने वाले नेशनल स्कूल क्वालीफिकेशन फ्रेम वर्क का पेपर होना था, लेकिन अब यह पेपर 21 मार्च को होगा। बता दें कि, एमपी बोर्ड ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 की तारीखों की घोषणा करीब 6 महीने पहले की थी। हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च को खत्म होगी।

वहीं, हायर सेकंडरी परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी और 25 मार्च को खत्म होगी। इससे पहले पिछले 2023-24 सत्र में एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखों का ऐलान 2 अगस्त 2023 को किया गया था। 2023-24 सत्र में मप्र बोर्ड के 10वीं के एग्जाम 5 फरवरी से 28 फरवरी के बीच हुए थे, जबकि 12वीं के बोर्ड के एग्जाम 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच हुए थे।

मप्र बोर्ड के स्टूडेंट्स को एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत माक्र्स स्कोर करना जरूरी है। ऐसे स्टूडेंट्स इस एग्जाम में पास नहीं हो पाते हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम देना होता है।

Share This Article