36वीं वर्षगांठ पर शीतलनाथ मंदिर पर अर्पित की नई ध्वजा

By AV News

इलायची-केसर से सजे प्रभु, अहमदाबाद से आये लाभार्थी

उज्जैन। पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित श्री शीतलनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर की प्रतिष्ठा के 36 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को मंदिर शिखर पर नई ध्वजा अर्पित की गई तथा शाम को दीपों से सजावट कर प्रभु शीतलनाथ की इलायची और केसर से मनोहारी अंगरचना की गई। शाम 7.30 बजे महाआरती में बड़ी संख्या में जैन समाजजन शामिल हुए।

लाभार्थी रीटा बेन शाह ने बताया कि साल 1988 में इस मंदिर का निर्माण हुआ था। जिसकी 36वीं वर्षगांठ पर यह आयोजन किया गया। ध्वजा के लाभार्थी त्रिकमलाल अमृतलाल शाह परिवार अहमदाबाद है। हर साल विधि विधान से मंदिर पर नई ध्वजा अर्पित होती है।

Share This Article