नवविवाहिता ने सल्फास खाकर आत्महत्या की

By AV NEWS

पति गया था नमाज पढऩे, एक साल पहले हुई थी शादी

उज्जैन। ढाबा मोहल्ला में रहने वाली नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। पति नमाज पढ़कर घर लौटा तो उसने पत्नी को गंभीर हालत में देखा और प्रायवेट अस्पताल ले गया जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

मुस्कान पति साजिद 23 वर्ष निवासी ढाबा मोहल्ला उन्हेल को उसका पति गंभीर हालत में प्रायवेट अस्पताल लेकर पहुंचा था जहां डॉक्टर ने मुस्कान द्वारा सल्फास खाने की बात उसके पति को बताई व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उपचार के दौरान ही मुस्कान के बयान भी दर्ज किये। देर रात उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

पति साजिद ने बताया कि जब नमाज पढ़कर घर लौटा तो मुस्कान पेट दर्द की शिकायत कर रही थी। उसे लेकर पहले उन्हेल उसके बाद उज्जैन के प्रायवेट अस्पताल लेकर आये थे जहां मुस्कान की मृत्यु हो गई। मुस्कान के पिता वकील खां निवासी करनावद ने बताया कि बेटी से मोबाइल पर बातचीत हुई थी। उसने किसी प्रकार का विवाद या परेशानी नहीं बताई थी। मुस्कान की शादी पिछले वर्ष 19 मई को हुई थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की गई है।

Share This Article