आगर में पेट्रोल खत्म होने पर वहीं छोड़ा, रामघाट से पकड़ाया
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जयसिंहपुरा के समीप गणेश कॉलोनी से चोरी हुआ आयशर महाकाल पुलिस ने जब्त कर आरोपी को पकड़ लिया है। पेट्रोल खत्म होने पर वह आयशर को आगर में छोडक़र उज्जैन आ गया था। मामले में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक गणेश कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र पिता सत्यनारायण गेहलोत ने अपना आयशर क्रमांक एमपी 41 जीए 1599 15 जनवरी की रात घर के बाहर खड़ा किया था। अगले दिन जब सुबह आयशर नहीं मिला और आगर रोड के निपानिया टोल पर फास्ट टैग कटने का मैसेज मोबाइल पर आया। मैसेज देख कर उसके होश उड़ गए। उसने महाकाल थाने पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बताया और रिपोर्ट दर्ज करवाई।
इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए टोल पर संपर्क किया और सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसके आधार पर आगर से आयशर जब्त करते हुए उसे ले जाने वाले विजेंद्र पिता अंतर सिंह निवासी राऊली (भिंड) को रामघाट से धरदबोचा। जांच अधिकारी केके मालवीय ने बताया कि आरोपी विजेंद्र मास्टर की से आयशर ले गया था। पेट्रोल खत्म होने पर वह आयशर को आगर में छोडक़र खुद उज्जैन आ गया था। उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
नई कहानी भी सामने आई
सूत्रों का कहना है कि विजेंद्र सिंह मैकेनिक का काम करता है। उसने पुलिस को बताया है कि जितेंद्र गेहलोत ने उससे आयशर का काम करवाया था जिसके ३ हजार रुपए देने थे लेकिन जितेंद्र ने 1500 रुपए ही दिए। विजेंद्र ने शेष राशि मांगी तो जितेंद्र ने कहा था कि मैं इतने ही रुपए दूंगा, जो ले जाना है ले जा। इसके बाद विजेंद्र उसका आयशर ही ले गया।