पंचकोशी यात्रा 23 से, शहर में 21 से लागू हो जाएगा यातायात का प्लान

By AV NEWS 1

मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रहेगा पूरी तरह प्रतिबंधित

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। धार्मिक महत्व की पंचकोशी यात्रा तिथि के मुताबिक 23 अप्रैल से शुरू होगी। श्रद्धालु 118 किलोमीटर की यात्रा कर पुन: पटनी बाजार स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के मंदिर पहुंचकर बल लौटाने के बाद यात्रा पूरी करेंगे। वर्षों से लोग निर्धारित तिथि से दो दिन पहले ही अपनी यात्रा शुरू कर देते हैं और कुछ लोग तिथि के अनुसार यात्रा पर निकलते हैं इस कारण पांच दिनों तक चलने वाली यह यात्रा सात दिन की हो जाती है। पुलिस व प्रशासन ने पंचकोशी यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भोजन, पेयजल, टायलेट, सडक़, टेंट आदि के इंतजाम शुरू किए हैं। इसी के तहत पुलिस ने पंचकोशी यात्रा मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करते हुए कुछ मार्गों को डायवर्ट भी किया है।

यह है पंचकोशी यात्रा का निर्धारित मार्ग

श्रद्धालु पटनी बाजार स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर से बल प्राप्त कर लखेरवाड़ी, गोपाल मंदिर, छत्रीचौक, सराफा, कंठाल चौराहा, निजातपुरा, कोयला फाटक चौराहा, उद्योगपुरी, ढांचा भवन, नक्षत्र होटल के सामने से पहले पड़ाव स्थल उण्डासा पिंगलेश्वर पहुंचेंगे। यहां से श्री सिंथेटिक्स चौराहा, धतरावदा, लालपुर, सैफी नाका चौराहा, शक्करवासा, शनि मंदिर, महावीर तपोभूमि चौराहा, राघोपिपल्या, करोहन, गोंदिया, तालोद, बामोरा, नलवा चौपाटी, अंबोदिया, नईखेड़ी, आजमपुरा, सोड़ंग नाका चौराहा, केडी पैलेस, जैथल, आगर रोड पुराना टोलटेक्स, उण्डासा होते हुए पुन: नक्षत्र होटल के सामने से ढांचा भवन, उद्योगपुरी, कोयला फाटक चौराहा, निजातपुरा, कंठाल चौराहा, सराफा, छत्रीचौक होते हुए नागचंद्रेश्वर मंदिर पर बल वापस कर रामघाट पर स्नान कर यात्रा पूर्ण करेंगे।

यह हैं मुख्य क्रॉसिंग पाइंट

संपूर्ण पंचकोशी यात्रा में वाहनों और यात्रियों के बीच मुख्य क्रॉसिंग पाइंट इस प्रकार रहेंगे- कोयला फाटक चौराहा, सांदीपनि स्कूल, श्री सिंथेटिक्स चौराहा, शैफी चौराहा, तपोभूमि चौराहा, नलवा, सोडंग और जैथल। पुलिस द्वारा यहां पर ट्राफिक व संबंधित थानों का अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा।

पंचकोशी यात्रियों से पुलिस की अपील

पुलिस ने पंचकोशी यात्रा में शामिल पैदल यात्रियों से अपील की है कि सडक़ पार करते समय विशेष सावधानी बरतें। दौडक़र सडक़ पार न करें। जब यातायात रुका हुआ हो तभी सडक़ पार करें। वाहन चालक पंचकोशी मार्ग पर किसी प्रकार का वाहन लेकर न जाएं। डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि संपूर्ण पंचकोशी मार्ग पर आवश्यक सेवाओं को छोडक़र अन्य सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश, आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

इस तरह रहेगी वाहन डायवर्शन की व्यवस्था

21 अप्रैल से पंचकोशी मार्ग पर पुलिस द्वारा वाहन डायवर्शन व्यवस्था लागू की जाएगी जो इस प्रकार रहेगी-

1. जो भारी वाहन एवं अन्य वाहन आगर नाका से मंडीगेट, पंड्याखेड़ी होकर देवास और इंदौर की तरफ जाना चाहते हैं वो आगरनाका से उन्हेल नाका, साडू माता की बावड़ी से बायपास होकर आस्था गार्डन, तपोभूमि होकर जा सकेंगे। इस मार्ग से इंदौर, देवास से आगर की ओर जा सकेंगे।

2. जो वाहन देवास से नरवर, नागझिरी होकर उज्जैन की ओर जाना चाहते हैं वो बायपास से तपोभूमि, प्रशांतिधाम चौराहा होकर उज्जैन के लिए जा सकेंगे।

3. पंचकोशी यात्रा रूद्राक्ष होटल, शनि मंदिर से तपोभूमि टर्निंग तक रांग साइड से जाएगी इसलिए जो यातायात इंदौर से उज्जैन की ओर जाएगा उसे तपोभूमि से प्रशांतिधाम चौराहा तक रांगसाइड से भेजा जाएगा और इसी मार्ग से प्रशांति धाम से इंदौर की ओर जाने वाला यातायात भेजा जाएगा। इसलिए वाहन चालक सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।

4. पंचकोशी यात्रा में जैथल से यात्रा क्रास करेगी इसलिए आगर से आने वाले यातायात को जैथल क्रासिंग से रांग साइड उज्जैन की ओर भेजा जाएगा इस मार्ग से उज्जैन से आगर की ओर जाने वाला भी गुजरेगा।

5. देवास तरफ से आने वाले भारी वाहन जो बडऩगर बदनावर की ओर जाना चाहते हैं वो भारी वाहन सीधे बदनावर फोरलेन से होकर जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *