PFI लीडर्स की गिरफ्तारी के बाद उज्जैन पुलिस सक्रिय

एसपी बोले- गतिविधियों पर हमारी भी निगाह…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा गुरूवार सुबह विराट नगर आगर रोड से पीएफआई प्रदेश महासचिव को उठाने के बाद उज्जैन पुलिस भी सक्रिय हो चुकी है। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला का कहना है कि पीएफआई के सदस्यों और उनकी गतिविधि पर नजर बनाये हुए हैं।
एनआईए की टीम गुरुवार को विराट नगर निवासी जमील शेख को पकड़कर ले गई। बताया जाता है कि जमील पापुलेशन फ्रंट ऑफ इंडिया का प्रदेश सचिव है।
वह फ्रंट के लिये फंडिंग व गतिविधि संचालित कर रहा था। एसपी सत्येन्द्र शुक्ला ने बताया कि पीएफआई के सदस्यों पर एनआईए द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की गई है।
उज्जैन में पीएफआई के सदस्य सक्रिय हैं जिनकी गतिविधि पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। इसके अलावा प्रदेश गृह मंत्रालय के माध्यम से एनआईए अफसरों से भी संपर्क के प्रयास किये जाएंगे जिससे पीएफआई की उज्जैन में चल रही गतिविधि का अपडेट लिया जा सके।