फाग उत्सव : राधा-कृष्ण का पूजन कर होली भजनों पर झूमी महिलाएं

रंगों के त्योहार होली को सूखे रंगों के साथ खेलने का दिया संदेश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। वैद्य राजपूत समाज समिति और महिला संगठन द्वारा समाज धर्मशाला में फाग उत्सव मनाया गया। इसके माध्यम से खूबसूरत रंगो के त्योहार होली सूखे रंगो के साथ खेलने का संदेश दिया। समाज अध्यक्ष संजयसिंह हाड़ा व महिला अध्यक्ष अनिता सोलंकी द्वारा राधा कृष्ण जी का पूजन करने के पश्चात सभी समाजजनों ने होली भजनों पर झूमकर फूल और गुलाल से होली खेलकर फाग उत्सव मनाया।

इस अवसर पर पूर्व महिला अध्यक्ष भारती हाड़ा एवं भारती पंवार, अनिता, रेखा राठौर, ज्योति राठौर, अनिता हाड़ा, मोनिका सावंत, माला गेहलोत, अनिता दिलवारी, राधा राठौर, किरण सावन, मंजुला पंवार, रानी सावंत, मंजू सांखला, राधा सांखला, शारदा परिहार, उषा हाड़ा, विनीता गेहलोत, दीपा राठौड़, अनिता डोड, सुनीता बडग़ुर्जर, आरती पंवार, प्रीति परिहार, मीना सावन, हेमलता डोड, सरोज सोलंकी, पूनम पंवार, रेखा पंवार, मधु सांखला, संगीता कछावा, सुशीला सावन, आशा राठौर, मंजू डोड, नयन राठौर, पूनम राठौर, रश्मि हाड़ा, प्रीति परिहार, अनुराधा हाड़ा समाज की वरिष्ठ गीता बाई पंवार, दुर्गाबाई हाड़ा, गीता बाई गेहलोत, निर्मला हाड़ा, मंजुलता हाड़ा आदि मोजूद थी। आभार सचिव मनोजसिंह गेहलोत माना।

Related Articles

close