फूलपाती: दूल्हा-दुल्हन के वेश में सजी युवतियां

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। राठौर क्षत्रिय महिला मंडल ने निर्मला चौहान के नेतृत्व में फूलपाती चल समारोह निकाला।
चल समारोह क्षीरसागर गांधी उद्यान से शुरू होकर कार्तिक चौक राठौर समाज धर्मशाला पहुंचा। बैंड-बाजे, बग्घी के साथ युवतियां दूल्हा-दुल्हन के वेश में शामिल हुईं।

राठौर समाज धर्मशाला मेंं गणगौर माता का पूजन कर झाले दिए। दूल्हा-दुल्हन बनी युवतियों को पुरस्कार दिए। प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों ने बढ़-चढक़र भागीदारी की। इस अवसर पर अध्यक्ष दुर्गा राठौर, निर्मला चौहान, शारदा राठौर, संतोष राठौर, सुशीला राठौर, सह अनीता राठौर, पार्वती राठौर, सुनीता राठौर, दारखा राठौर, कविता राठौर, कृष्णा राठौर, पार्वती राठौर, अनुराधा राठौर सहित समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थिति रहीं।

Share This Article