छेड़छाड़ के आरोपी पीयूष भार्गव फिर मिली संविदा नियुक्ति

जारी आदेश में प्रोजेक्ट सेल और सिंहस्थ प्रकोष्ठ कार्यों का प्रभारी बनाया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अपनी कार्यशैली के कारण चर्चित रहे निगम के पूर्व अधिकारी पीयूष भार्गव एक बार फिर निगम में प्रभारी कार्यपालन यंत्री (संविदा) बनाए गए हैं। मंगलवार को जारी आदेश में उन्हें प्रोजेक्ट सेल और सिंहस्थ प्रकोष्ठ कार्यों का प्रभारी बनाया गया है। नगर निगम में सहायक यंत्री रहे भार्गव रिटायरमेंट के बाद से निगम में ही प्रभारी कार्यपालन यंत्री की सेवाएं दे रहे हैं। करीब चार महीने पहले 20 मार्च को नगर निगम की ही एक महिला इंजीनियर की शिकायत पर एफआईआर होने के बाद भार्गव की संविदा अवधि नहीं बढ़ाते हुए उन्हें निगम से हटा दिया गया था।
पुलिस ने भार्गव पर बीएनएस की धारा 75(1) और 78(1) बीएनएस की धारा में मामला दर्ज किया थ। महिला अधिकारी ने उन पर परेशान करने के आरोप लगाए थे। महिला अधिकारी ने पुलिस को चैट के साथ दोनों के बीच हुई ऑडियो भी सौंपी थी। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में अभी कार्रवाई चल रही है। इसी बीच भार्गव को निगम ने पुन: संविदा पर नियुक्ति देकर उन्हें महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी है। नगर निगम में स्थापना विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पुनीत शुक्ला ने बताया कि उनके पास एमआईसी और आयुक्त की अनुशंसा के साथ नोटशीट आई थी। इसके आधार पर उन्होंने आदेश जारी किया है।