दुकान के सामने ठेला लगाने की बात पर विवाद में प्लायवुड व्यापारी ने पिस्टल से किया हवाई फायर

देवासगेट पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, व्यापारी को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। दूधतलाई में प्लायवुड दुकान संचालक की शॉप के बाहर पोहे का ठेला लगाने की बात पर गुरुवार शाम विवाद हो गया। ठेला चालक ने व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिया और फिर रोप क्लीनर के डंडे से वार किया जिसके बाद प्लायवुड व्यापारी अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और हवाई फायर कर दिया। इससे वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद अन्य लोगों ने समझाने की कोशिश की। मामले में देवासगेट पुलिस ने प्लायवुड व्यापारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में लिया और शुक्रवार दोपहर कोर्ट लेकर पहुंची।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दरअसल, दूधतलाई मार्ग पर रामकिशोर उर्फ अशोक पिता रामचंद्र विश्वकर्मा (66) निवासी बेगमपुरा की प्लायवुड की शॉप है। दुकान के सामने नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाला गेंदालाल पोहे का ठेला लगाता है। गुरुवार को गेंदालाल की पानी की बाल्टी दुकान के सामने रखी थी, इसी बात पर विवाद हुआ। जिसमें प्लायवुड शॉप संचालक रामकिशोर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर कर दिया जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर देवासगेट पुलिस मौके पर पहुंची और रामकिशोर विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर गोली का खाली खोका जब्त किया। शुक्रवार दोपहर पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई।
सीसीटीवी में कैद घटना
घटना का 3 मिनट 55 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है जिसमें नजर आया कि पहले एक शख्स ने दुकान संचालक रामकिशोर को पहले थप्पड़ मारा और फिर उसके बाद दुकान में रखे रोप वाइपर के डंडे से भी वार किया। जिसके बाद व्यापारी ने ड्रॉर का ताला खोलकर पिस्टल निकाली और उस पर तान दी।