Advertisement

72 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग

मामला बोरेश्वर महादेव मंदिर में चोरी का, हार्ड डिस्क के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। उज्जैन जिले की बडऩगर तहसील के ग्राम दंगवाड़ा स्थित बोरेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी की वारदात में ७२ घंटे बीतने के बाद भी इंगोरिया पुलिस खाली हाथ है। मंदिर की दानपेटी से कितने रुपए चोरी हुए, इसका भी अब तक पता नहीं चल सका है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्डडिस्क के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

दरअसल, चेहरे पर कपड़ा बांधकर पांच चोर चोरी करने मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने दानपेटियों के ताले चटकाते हुए लाखों रुपए की दान राशि बोरे में भरकर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें तीन युवक मंदिर के अंदर दानपेटियों तोड़ते और रुपए बोरी में भरते नजर आ रहे हैं, वहीं उनके दो साथी बाहर पहरा दे रहे हैं। 25 जनवरी को सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचे तो चोरी का पता चला जिसके बाद इंगोरिया पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मामले में मंदिर समिति अध्यक्ष भरत खदाव की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि हर साल श्रावण मास एवं शिवरात्रि पर मंदिर की दानपेटियां खोली जाती थीं।

Advertisement

यह नजर आया था सीसीटीवी फुटेज में

बोरेश्वर महादेव मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन नकाबपोश चोर साफ दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक ने ग्रीन, दूसरे ने काली और तीसरे ने नीली जैकेट पहन रखी थी। फुटेज में तीनों युवक दान पेटियों से रुपए बोरे में भरते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

इनका कहना
सीसीटीवी फुटेज में पांच चोर दिखाई दे रहे हैं। हार्डडिस्क के आधार पर तलाश की जा रही है। इसमें सायबर सेल की मदद भी ली जा रही है।
दीपेश व्यास, टीआई, थाना इंगोरिया

Related Articles