बीच में वाहन खड़े किए तो पुलिस बनाएगी चालान

सड़क के बीचोंबीच वाहन खड़े करते हैं लोग, इसी से निपटने के लिए सतीगेट मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाए बोर्ड
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। अगर आप खरीदारी के लिए सतीगेट जा रहे हैं तो अपने वाहनों को सड़क के बीचोंबीच पार्क ना करें अन्यथा ट्रैफिक पुलिस चालान बना देगी। पुलिस ने सूचना लिखे बोर्ड लगाए हैं ताकि वाहन चालकों को इसकी जानकारी हो सके। अमूमन वाहनों से खचाखच रहने वाला सतीगेट मार्ग मंगलवार को खाली-खाली नजर आया।
दरअसल, सतीगेट से गोपाल मंदिर मंदिर तक का मार्ग शहर के सबसे व्यवस्ततम मार्गों में शुमार है। यहां दिनभर खरीदारी करने वाले लोगों का जमघट रहता है। दोपहिया वाहनों से पहुंचने वाले लोग सड़कों के बीचोंबीच वाहन खड़े कर देते हैं जिससे सड़क संकरी हो जाती है और दूसरे वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसी परेशानी को खत्म करने के लिए अब यातायात पुलिस ने यहां बोर्ड लगाए हैं जिस पर लिखा है कि यदि बीच में वाहन खड़े ना रखें अन्यथा चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसका असर भी मंगलवार को नजर आया जहां रोड पर सुबह वाहन खड़े नजर नहीं आए। रोड खुला होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा।
कब तक पालन होगा, पता नहीं
कारोबार की दृष्टि से सतीगेट का इलाका काफी महत्वपूर्ण है जहां आम दिनों में ही जमकर भीड़ रहती है। त्यौहार और विवाह सीजन के दौरान यहां कदम रखने की जगह नहीं होती। हालांकि, यातायात पुलिस की पहल अच्छी है लेकिन इसका पालन वाहन चालक कब तक करते हैं, यह कहा नहीं जा सकता। ऐसे में पुलिस को सख्ती से नियमों का पालन करवाना होगा अन्यथा नियमों की धज्जियां उड़ते देर नहीं लगेगी।









