विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तेज

By AV NEWS

प्रशासनिक भवन परिसर में की जा रही पेड़ों की छंटाई

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह गुड़ीपड़वा पर 30 मार्च को होने जा रहा है जिसके लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। देवास रोड स्थित विक्रम के प्रशासनिक भवन में पेड़ों की छंटाई सहित अन्य काम किए जा रहे हैं। इस समारोह में 140 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व 75 विद्यार्थियों को पीएचडी और 2  शोधार्थियों को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की जाएगी। अब तक इसके लिए 151 विद्यार्थी पंजीयन करवा चुके हैं।

दरअसल, समारोह के दौरान जिन विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे उनमें नान-सीबीसीएस श्रेणी में 38 स्नातकोत्तर और 17 स्नातक स्तर के विद्यार्थी तथा सीबीसीएस श्रेणी में 47 स्नातकोत्तर और 18 स्नातक स्तर के विद्यार्थी शामिल हैं। इन्हीं में से 20 स्टूडेंट्स को प्रायोजित मेडल भी प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह 75 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और सीएम डॉ. मोहन यादव व पद्मभूषण कमलेश डी. पटेल को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।

निर्धारित डे्रसकोड के साथ पहनेंगे पगड़ी

समारोह के लिए डे्रसकोड निर्धारित है जो खादी या फिर अन्य हथकरधा कपड़े से बना होगा। डे्रसकोड के मुताबिक कुलगुरु एवं कुलसचिव ऑफ व्हाइट जैकेट, गोल्डर उत्तरीय और केशरिया पगड़ी पहनेंगे, वहीं संकायाध्यक्ष यलोइश जैकेट, रॉयल ब्लू उत्तरीय, केशरिया पगड़ी, एकेडमिक काउंसिल यलोइश जैकेट, ग्रे उत्तरीय और केशरिया पगड़ी पहनेंगे। इसके अलावा महिलाएं ऑफ व्हाइट या क्रीम कलर की साड़ी अथवा सलवार सूट और पुरुष ऑफ व्हाइट या क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा पहनेंगे। इसी तरह उपाधि लेने वाले विद्यार्थियों भी निर्धारित वेशभूषा पहनेंगे।

Share This Article