राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उज्जैन यात्रा:जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम,1800 पुलिसवाले खंगालेंगे 10 हजार घर

By AV NEWS

राष्ट्रपति सफाई मित्र सम्मेलन एवं उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन रोड के

भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगी तथा श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगी

पूरा शहर नो फ्लाइंग जोन रहेगा,ड्रोन भी नहीं उड़ सकेंगे

1800 पुलिसवाले खंगालेंगे 10 हजार घर

उज्जैन । राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 19 सितम्बर को इन्दौर देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट से प्रात: 9.50 बजे डीआरपी लाइन हेलीपेड उज्जैन पहुंचेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति प्रात: 10.10 बजे ग्राम डेंडिया के होटल रूद्राक्ष परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।

आप यहां सफाई मित्र सम्मेलन एवं उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगी। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव देंगे। कार्यक्रम में आप स्वच्छता मित्रों को राष्ट्रपति प्रमाण-पत्र वितरित करेंगी। तत्पश्चात राष्ट्रपति उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन रोड का भूमिपूजन करेंगी। प्रात: 10.55 बजे मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का उद्बोधन होगा।

इसके बाद राष्ट्रपति पूर्वाह्न 11.30 बजे ग्राम ढेंडिया रूद्राक्ष होटल परिसर से श्री महाकालेश्वर मन्दिर आयेंगी। आप श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन, पूजा-अर्चना करेंगी। श्री महाकालेश्वर मन्दिर के नन्दी हॉल में राष्ट्रपतिजी को श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।

तत्पश्चात महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में शिखर दर्शन एवं ओंकारेश्वर मन्दिर में फोटो सेशन होगा। इसके बाद राष्ट्रपति दोपहर 12.10 से 12.20 बजे तक महाकाल लोक के मूर्तिकारों से संवाद करेंगी तथा दोपहर 12.20 से 12.30 बजे स्वच्छता ही सेवा के तहत श्री महाकालेश्वर मन्दिर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगी।

इस दौरान आप श्री महाकाल महालोक का भ्रमण भी करेंगी। राष्ट्रपतिजी दोपहर 12.30 बजे श्री महाकालेश्वर मन्दिर से डीआरपी लाइन हेलीपेड पर दोपहर 12.40 बजे पहुंचेंगी। आप दोपहर 12.50 बजे उज्जैन से इन्दौर देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगी।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 1800 सुरक्षाकर्मियों को लगाया जा रहा है। वे जिस रास्ते से गुजरेंगी, उसे पूरी तरह बंद किया जाएगा। एक सेफ हाउस भी बनाया जा रहा है।

1800 पुलिसवाले खंगालेंगे 10 हजार घर ,पूरे रास्ते को CCTV से कवर्ड किया जा रहा है। 19 सितंबर को पूरा शहर नो फ्लाइंग जोन रहेगा। ड्रोन भी नहीं उड़ सकेंगे। फिलहाल सुरक्षा को देखते हुए किरायेदार की चेकिंग, 2 किलो मीटर में होटल में रुकने वालों का वैरिफिकेशन कर रहे हैं।

Share This Article