अनंत चतुर्दशी चल समारोह आज, रात 10 बजे से निकलेगा झांकियों का कारवां
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार की रात झिलमिल झांकियों के कारवां से रोशन होगी। इसकी शुरुआत रात १० बजे चामुंडा माता चौराहा से होगी। इस बार नगर निगम की दो और पीएचई की तीन झांकियां होंगी। दो झांकियां निजी मंडल निकालेंगे। इसमें श्रीकृष्ण कालिया नाग का मर्दन करते नजर आएंगे तो यज्ञ भंग करने आए सुबाहू और मारीच का उद्धार होता भी दिखाई देगा। साथ ही अखाड़ों के कलाकार करतब दिखाते नजर आएंगे। सोमवार को रातभर झांकियों को अंतिम रूप देने का काम चलता रहा। झांकी निर्माताओं का कहना है कि मंगलवार दोपहर तक झांकियों के निर्माण के साथ लाइट टेस्टिंग का काम भी पूरा कर लिया जाएगा।
पीएचई : समुद्र मंथन
पीएचई के अधिकारी एवं कर्मचारी परिवार की ओर से 53वां सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। विभाग द्वारा हर साल की तरह अपनी धार्मिक परंपरा को जीवित रखते हुए 31-31 फीट की 3 अलग-अलग ट्रॉलियों पर झांकियों का निर्माण किया गया है। पहली झांकी समुद्र मंथन पर आधारित है जिसमें अमृत कलश के लिए देवताओं और असुरों को लड़ते हुए दिखाया गया है। दूसरी झांकी में कैलाश पर्वत पर भगवान शिव और माता पार्वती के साथ श्रीगणेश एवं कार्तिकेय को नृत्य करते दिखाया गया है। इसी तरह तीसरी झांकी में ब्रज में भगवान श्रीकृष्ण डांडिया खेलते नजर आएंगे। चौथी ट्रॉली में भगवान गणेश के रथ का निर्माण किया गया है। इन सभी ट्रॉलियों पर 30 हाईमास्ट, 5 हजार बड़े तो 80 हजार एलईडी बल्ब लगाकर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।
नगर निगम की झांकी में कालिया नाग का मर्दन
नगर निगम के फायर ब्रिगेड परिसर में झांकियां बनाई जा रही हैं। इस बार दो ट्रॉलियों में झांकियां रहेंगी तो एक ट्रॉली में विघ्रहर्ता विराजित रहेंगे। पहली झांकी में भगवान श्रीकृष्ण कालिया नाग का मर्दन करते नजर आएंगे। इसी तरह दूसरी झांकी में ऋषियों के यज्ञ में विघ्न डालने आए सुबाहू और मारीच नामक राक्षसों का उद्धार होता दिखाई देगा। सोमवार को दिनभर झांकियों के रंगरोगन, विद्युत सज्जा सहित अन्य काम चलते रहे। झांकी बनाने वाले कलाकारों ने बताया कि मंगलवार सुबह तक झांकियां पूरी तरह से तैयार हो जाएंगी।
22 मार्ग किए जाएंगे डायवर्ट
अनंत चतुर्दशी के मौके पर मंगलवार को शहर में २२ मार्ग डायवर्ट किए जाएंगे। जो मार्ग डायवर्ट किए जाएंगे उनमें कोयला फाटक चौराहा, प्रेमछाया परिसर, सुभाष मार्ग टर्निंग, नया मार्ग मंडीगेट, देवासगेट चौराहा, इंदौरगेट तिराहा, मदारगेट, क्षीरसागर टर्निंग, कंठाल चौराहा, नरेंद्र टॉकीज, तेलीवाड़ा चौराहा, टंकी चौक, कमरी मार्ग, गुदरी चौराहा, दानीगेट, गणगौर दरवाजा, पानदरीबा, हरसिद्धि पाल, यादव धर्मशाला, बेगमबाग चौराहा, हरिफाटक टी, हरिफाटक चौराहा मार्ग शामिल है। भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।