भगवान महाकाल की शरण में पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज :उज्जैन। अपनी आवाज से फैंस को दीवाना बनाने वाले पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा शुक्रवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। वे तड़के होने वाली भस्मारती में अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए।उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर पहले आरती देखी और फिर गर्भगृह के बाहर चांदी द्वार से ही बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजन किया।

मंदिर में करीब दो घंटे रहे मिलिंद और उनकी पत्नी पूरे समय भक्ति में रमे दिखाई दिए। मिलिंद गाबा एक पंजाबी गायक और म्यूजिक डायरेक्टर हैं। उन्होंने नजर लग जाएगी, शी डोंट नो, मैं तेरी हो गई, जिंदगी दी पौड़ी, पीले-पीले, ब्यूटीफुल, नाचूृंगा ऐसे जैसे कई सुपरहिट पंजाबी गीत गाए हैं।

बॉलीवुड मूवी वेलकम बैक का शीर्षक गीत भी मिलिंद ने ही गाया है। इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में भी हिस्सा लिया था और वहां से उनकी पॉपुलैरिटी को नया आयाम मिला। मिलिंद अपने फैंस के बीच एमजी नाम से पॉपुलर हैं। मिलिंद के पिता भी म्यूजिक डायरेक्टर हैं।

Share This Article