स्पेशल किराया के साथ संचालन, उज्जैन को भी लाभ
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा की सुविधा के लिए विशेष टे्रन का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों का लाभ उज्जैन सहित रतलाम मंडल के कई शहरों को मिलेगा। इन ट्रेन में स्पेशल किराया (आम किराए से अधिक) देना होगा।
उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक स्पेशल : गाड़ी 09013 उधना छपरा स्पेशल 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर,उधना से प्रति शनिवार को प्रात: 07.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (14.05/14.15 बजे) एवं उज्जैन (16.05/16.15 बजे) होते हुए रविवार को 19.30 बजे छपरा पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09014 छपरा उधना स्पेशल 06 अक्टूबर, से 01 दिसम्बर तक छपरा से प्रति रविवार को 22.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(22.50/23.00, सोमवार) एवं रतलाम (01.30/01.40, मंगलवार) होते हुए मंगलवार को 08.15 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में भरूच,वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदारामनगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी, औंडि़हार, गाजीपुर सिटी एवं बलिया स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
बान्द्रा टर्मिनस-मालदा टाऊन-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल : गाड़ी 09027 बान्द्रा टर्मिनस मालदा टाउन स्पेशल 02 अक्टूबर, 2024 से 27 नवम्बर तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति बुधवार को 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(20.55/21.05, बुधवार) होते हुए शुक्रवार को 16.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09016 मालदा टाउन बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक मालदा टाउन से प्रति शनिवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (07.35/07.45, सोमवार) होते हुए प्रति सोमवार को 18.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बड़हरवा एवं न्यू फरक्का स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर- दहानू रोड साप्ताहिक स्पेशल : गाड़ी 09031 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति गुरुवार को 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (22.35/22.45, गुरुवार) होते हुए शुक्रवार को रात्रि 21.00 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी 09032 गोरखपुर दहानू रोड स्पेशल 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक गोरखपुर से प्रति शनिवार को 04.00 बजे चलकर उज्जैन (00.35/00.40, रविवार) एवं रतलाम (03.20/02.30, रविवार) होते हुए रविवार को 12.25 बजे दहानू रोड पहुंचेगी।
ट्रेन का दोनों दिशाओं में वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संतहिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती एवं खलिलाबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 09031 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल का बोरीवली, पालघर एवं दहानू रोड स्टेशन पर भी ठहराव रहेगा। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद साप्ताहिक
गाड़ी 09457 अहमदाबाद दानापुर स्पेशल 06 अक्टूबर से 24 नवंबर तक अहमदाबाद से प्रति रविवार 08.25 बजे चलकर रतलाम (14.05/14.15, रविवार), नागदा (15.03/15.05),उज्जैन (16.05/16.15) एवं मक्सी (17.28/17.30) होते हुए अगले दिन सोमवार को 15.00 बजे दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09458 दानापुर अहमदाबाद स्पेशल 07 अक्टूबर, 2024 से 25 नवम्बर, 2024 तक दानापुर से प्रति सोमवार को 18.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी (16.10/16.12, मंगलवार), उज्जैन (17.10/17.20), नागदा (18.25/18.27) एवं रतलाम (19.40/19.50) होते हुए बुधवार को 03.00 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ब्लॉक से गांधीधाम एक्सप्रेस प्रभावित
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के आनंद-गोधरा खंड में दोहरीकरण कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक ट्रेन प्रभावित होगी। इसमें 02 से 30 अक्टूबर तक वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19319 परिवर्तित मार्ग वाया गेरतपुर-आनंद-बाजवा-छायापुरी-गोधरा चलेगी। 06 से 27 अक्टूबर तक गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20936 इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस वाया गोधरा-छायापुरी-बाजवा-आनंद-गेरतपुर चलेगी।
इटारसी स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का ठहराव निरस्त
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 के रेल लाइन के लिए वॉशेबल एप्रन का निर्माण के लिए ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों का इटारसी रेलवे स्टेशन पर ठहराव अस्थाई रूप से निरस्त किया गया है। इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए निरस्त ट्रेनों का इटारसी के स्थान पर नर्मदापुरम स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है।
इन ट्रेन का अस्थाई रूप से ठहराव निरस्त : 01 अक्टूबर से 05 नवम्बर, तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी 12923 डॉ. अम्बेडकर नगर नागपुर एक्सप्रेस 02 अक्टूबर से 06 नवम्बर, 2024 तक नागपुर से चलने वाली गाड़ी 12924 नागपुर डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 01 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी 20917 इंदौर पुरी एक्सप्रेस 03 अक्टूबर से 07 नवम्बर तक पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20918 पुरी इंदौर एक्सप्रेस।
जालंधर कैंट स्टेशन पर ब्लॉक
उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर स्टेशन पुनर्विकास कार्य के तहत किये जा रहे कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने परिवर्तित से चलेगी। जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन 08 अक्टूबर तक की गाड़ी 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी।
07 अक्टूबर तक की गाड़ी 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी। यह ट्रेन फगवाड़ा एवं जालंधर कैंट नहीं जाएगी।
02 अक्टूबर की गाड़ी 12477 जामनगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी।
08 अक्टूबर की गाड़ी संख्या 12475 हापा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी।
05 अक्टूबर की गाड़ी 12473 गांधीधाम श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी।
07 अक्टूबर तक की गाड़ी संख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी।
02 अक्टूबर की गाड़ी 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-जालंधर सिटीजाएगी।