Advertisement

रोटरी क्लब उज्जैन ने युवाओं को वितरित किए हेलमेट

उज्जैन। रोटरी क्लब द्वारा युवाओं को हेलमेट प्रदान किए गए। रोटरी गवर्नर अनीश मलिक अपनी अधिकारिक यात्रा पर उज्जैन पहुंचे। नानाखेड़ा पर ईश्वरचंद्र दुबे, पांखुरी जोशी ने स्वागत किया। उन्होंने इंद्रानगर स्थित नूतन कन्या माध्यमिक विद्यालय में नर्सरी कक्षा का अवलोकन किया। एक कार्यक्रम में पांच युवाओं को हेलमेट प्रदान किए। इस अवसर पर रवि प्रकाश लंगर, अनूप निगम, धीरीश पारीख, शाहिद हाशमी, मुकेश जौहरी आदि मौजूद थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

साधारण सभा में रंगों पर खेला फाग उत्सव

उज्जैन। पद्मावती मंडल द्वारा होली मिलन समारोह, साधारण सभा का आयोजित किया गया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं भी हुई।
रंगभरी हाऊजी भी खिलायी गई जिसकी संयोजक डाली बोहरा, दीप्ती गंगवाल व निलज छाबडा़ रहीं। स्वागत नृत्य चंदना जैन एवं रजनी पाटोदी ने किया। मंडल की अध्यक्ष नीलम पांड्या थीं। फ्लावर प्रिंट में चदंना जैन प्रथम रही। हाऊजी में प्रथम पुरस्कार संगीता सोगानी ने जीता। कलर गेम में रेड टीम फस्र्ट आई। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग मधु कोठारी, श्रुति बडज़ात्या, भावना जैन एवं मंडल कोषाध्यक्ष श्वेता लुहाडिय़ा का रहा। जानकारी मेघा सेठी ने दी।

Advertisement

सांदीपनि नगर में ध्वज यात्रा में निकले अखाड़े

उज्जैन। सांदीपनि नगर में ध्वज यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में धर्म पताकाएं एवं अखाड़े शामिल हुए। भर्तृहरि गुफा के गादीपति पीर महंत रामनाथ महाराज ने धर्मध्वजा का पूजन कर यात्रा का आरंभ किया। श्रद्धालु अपने कांधे पर रखे भगवा ध्वज लहराकर धर्म पताका फहराकर प्रमु श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे। ओंकारदास गुरू व्यायामशाला पर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में महासंघ के रौनक गुर्जर, रूपेश ठाकुर, अन्नू गुर्जर, अनिल चंदेल, उमेश नामदेव, पप्पू भाटिया, पंकज सोलंकी आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles