समीर ने राहुल बनकर किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया, किया दुष्कर्म

By AV NEWS 1

दोस्तों के साथ नमाज पढऩा सीखा रहा था, तीनों बदमाश हिरासत में

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र एक की कॉलोनी में रहने वाली किशोरी से दो वर्ष पहले एक युवक ने राहुल बनकर मुलाकात की। उसे प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया और बाद में उसके धर्म परिवर्तन की तैयारी कर ली। किशोरी ने परिजन के साथ थाने पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।


पुलिस ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी में रहने वाली किशोरी शासकीय स्कूल में पढ़ती है। दो साल पहले उसकी राहुल प्रजापति नामक युवक से मुलाकात हुई। राहुल ने उसे प्यार मोहब्बत का झांसा देकर जाल में फंसाया और दुष्कर्म करता रहा। राहुल के प्यार में युवती ऐसे फंसी कि वह अपने परिवार और धर्म को भी भूल गई।

कुछ समय बाद किशोरी को पता चला कि राहुल का असली नाम समीर है और वह दूसरे धर्म का है। किशोरी ने उससे रिश्ता तोडऩे की कोशिश की लेकिन उसने धमकाना शुरू कर दिया। समीर ने अपने दोस्त जावेद और शाहरूख के साथ मिलकर किशोरी के धर्म परिवर्तन की तैयारी शुरू की। जान से मारने की धमकी से भयभीत किशोरी आरोपियों के बताए अनुसार नमाज पढऩा सीख रही थी।

परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने थाने पहुंचकर तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि समीर के खिलाफ दुष्कर्म सहित उसके दोस्तों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तीनों को हिरासत में लिया गया है।

Share This Article