संगीत शाला टैलेंट हंट सीजन 1 का शुभारंभ

होटल शिव पैलेस में दिनांक 20 दिसंबर 24 को किया गया जिसमें लगभग 19 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और उनको जज करने के लिए बॉलीवुड के तीन महान हस्तियां जिसमें आशुतोष सिंह ifa अवार्ड नॉमिनेटेड सॉन्ग देने वाले संगीतकार एवं ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड पिक्चर फिल्म लापता लेडी के गीतकार प्रशांत पांडे उपस्थित थे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
संस्था के डायरेक्टर ने यह बताया कि संस्था कलाकारों को एक प्रतिकूल मंच दिलाने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में तीन जज बुलाए गए हैं जिसमें सर्वप्रथम अभिलीप्सा पण्डा जी हर हर शंभू की गायिका , आशुतोष सिंह एवं प्रशांत पांडे उपस्थित रहेंगे
यह कार्यक्रम दो दिवसीय होगा 20 एवं 21 दिसंबर और संस्था के मार्गदर्शक श्री महेश सितलानी जी के होटल शिव पैलेस में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है , आज मुख्य अथिति के रूप मे समजसेवी.श्रीमती रोमा सितलानी एवम् तृप्ति वैद्य जी उपस्थित थी ।
इस कार्यक्रम के संरक्षक माननीय मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी है संस्था के संयोजक हर्ष मिश्रा श्री गौरव चौहान, संचालक श्री कृष्णकांत चौहान एवं समन्वय कपिल शर्मा है
मंच का संचालन एक्ट्रेस पिंकी शर्मा द्वारा किया गया जो की लगभग सैकड़ो वेब सीरीज में अपने एक्टिंग से लोगो का दिल जित चुकी हैँ।