Advertisement

छात्रा को लगा करंट

उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के संजय नगर में बीती रात मोबाइल चार्ज पर लगाते समय 16 वर्षीय बालिका की अंगुली बिजली के प्लग में घुस गई जिससे उसे करंट लग गया। उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है। मिली जानकारी के मुताबिक वंशिका पिता दिनेश डाबी (16) निवासी संजय नगर 10वीं की छात्रा है। उसके पिता दिनेश डाबी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब11.30 बजे वह मोबाइल को चार्जिंग पर लगा रही थी तभी गलती से उसकी अंगुली प्लग में घुस गई जिससे उसे करंट लग गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

परिजन उसे रात करीब 12 बजे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। इसी तरह एक अन्य घटना में नेहा प्लाजा स्थित एक बैंक का बोर्ड उतार रहे राहुल, अश्विन और एक अन्य को करंट लग गया। दोस्त विशाल कदम निवासी हरिफाटक ने तीनों को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया।

Advertisement

Related Articles