दोस्त को ले जा रहे थे, पीछा किया तो चाकू मारे

विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे दोनों

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। दोस्त को गाड़ी में बैठाकर ले जा रहे कुछ लोगों का जब युवक ने पीछा किया तो पांच बदमाशों ने घेरकर चाकू से हमला कर दिया। युवक को हाथ में चाकू के घाव है जिसके बाद उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घायल का नाम संदीप पिता राजेंद्र मकवाना (३१) निवासी गणेश टेकरी है। संदीप ने बताया कि वह अपने दोस्त हनी गेहलोत के साथ शुक्रवार रात खाकचौक स्थित एक गार्डन में विवाह समारोह में गया था।

रात करीब ११.३० बजे दोनों लौट रहे थे तभी पांच लोग वहां आए और हनी को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे। इस पर संदीप भी उनके पीछे-पीछे गया जिसके बाद चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और एक ने चाकू से हमला कर दिया। संदीप को चाकू के दो घाव लगे हैं। चरक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मामले में फरियादी ने जीवाजीगंज थाने में शिकायत की है।

काम करते वक्त मजदूर पर गिरी कांच की खिडक़ी, दोनों हाथों में चोट

उज्जैन। ताजपुर में काम करने के दौरान एक मजदूर पर कांच की खिडक़ी गिर गई जिससे उसके दोनों हाथ जख्मी हो गए और चेहरे पर भी चोट आई। उसे तुरंत चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय घायल सरदार पिता मदनलाल निवासी उमरिया पनवाल मजदूरी करता है। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वह ताजपुर में मकान का काम रहा था तभी अचानक कांच की खिडक़ी उसके ऊपर आ गिरी जिससे दोनों हाथों पर चोट लगी। उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Related Articles