‘कुत्ते’ वाले बयान पर फूटा संतों का गुस्सा, युगपुरुष का पुतला

परमानंद गिरी महाराज के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। १ जून को हरिद्वार में दंत कथा सुनाने के दौरान युगपुरुष परमानंद गिरि महाराज ने साधु-संतों की तुलना कुत्तों से की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके लेकर साधु-संतों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार शाम पंचायती निरंजनी अखाड़े महामाया आश्रम के महंत सुरेशानंद पुरी जी महाराज ने साधु-संतों के साथ मिलकर खाकचौक पर युगपुरुष परमानंद गिरी महाराज का पुतला फूंक दिया। उन्होंने अभा अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री से परमानंद गिरी महाराज को पदमुक्त कर उन पर कार्रवाई करने की मांग भी की है।
दरअसल, वीडियो वायरल होने के बाद अभा अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र पुरीजी महाराज ने दो दिन पहले परमानंद गिरी महाराज के इस बयान पर खेद जताया था। उन्होंने कथा कि महाराज को इस तरह का वक्तव्य नहीं देना चाहिए था। उनके इस वक्तव्य के दौरान पास में मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, साध्वी ऋतंभरा को उन्हें मना करना चाहिए था लेकिन वह भी ठहाके लगाते रहे। इस बयान से संत समाज का अपमान हुआ है। वे श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट में हैं, युगपुरुष हैं, संतों में बड़ा नाम है और सम्मानीय हैं। उम्रदराज होने के कारण अखाड़ा परिषद उन पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा।