मुसीबत की सडक़ पर आम आदमी का मुश्किल भरा सफर

By AV News

आसपास के रहवासी बोले- 8 माह से सडक़ बन रही लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई, हमारा रहना मुश्किल हो गया

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। आपने अक्सर देखा होगा कि सडक़ बनने की खबर सुनकर लोग खुश हो जाते हैं लेकिन शहर में एक सडक़ ऐसी है जो जिसके बनने से लोग खुश नहीं बल्कि परेशान हैं। आसपास के रहवासियों का कहना है कि पिछले ८ माह से सडक़ बन रही है लेकिन अब तक पूरी नहीं हो सकी है। यहां रहना और कारोबार करना मुश्किल हो गया है।

दरअसल, सिंधी कॉलोनी चौराहा से लेकर हरिफाटक ओवरब्रिज तक का मार्ग आंतरिक फोरलेन में तब्दील हो रहा है जिस पर 6 करोड़ 85 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके विस्तारीकरण से नए शहर से महाकाल मंदिर तक आने-जाने के लिए पहले से ज्यादा सुविधा होगी। साथ ही भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी।

इसकी चौड़ाई करीब १५ मीटर रखी है, करीब सवा किलोमीटर लंबे इस मार्ग के बीच में एक मीटर का डिवाइडर क और दोनों ओर ७-७ मीटर की सडक़ बनेगी। अंडर ग्राउंड ड्रेनेज व एक स्थान पर क्रॉस ड्रेनेज भी बनेगी। यह मार्ग शहर के दो वार्डों से टच है। वार्ड क्रमांक 37 व 46 के हिस्से इसमें आते हैं। हालांकि, यह काम इतनी कछुआ चाल से चल रहा है कि अब तक पूरा नहीं हो सका है जिससे आसपास के रहवासी परेशान हैं।

लेवल ठीक नहीं उखड़ भी रही सडक़

सिंधी कॉलोनी चौराहे से उत्कृष्ट स्कूल तक एकपट्टी की सडक़ बनाई गई है, अब दूसरे हिस्से की सडक़ बनाई जा रही है। हालांकि, पहले जिस पट्टी की सडक़ बनाई उसका लेवल सही नहीं है। इसके अलावा जो डामरीकरण किया गया है, वह अभी से उखडऩे लगा है। जगह-जगह से रोड उखड़ गई है जिससे धूल उड़ रही है, ऐसे में आसपास के दुकानदार और रहवासी में सांस की समस्याएं भी बढ़ रही है।

विरोध के बाद तुड़वाए थे डिवाइडर

सिंधी कॉलोनी चौराहे पर रोड के बीच वर्षाकाल से पहले डिवाइडर बनाने का काम शुरू हुआ था। शुरुआती हिस्से में डिवाइडर बनने के बाद वहां के दुकानदारों ने विरोध कर दिया था। उन्होंने कहा था कि इससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है जिसके बाद उतने हस्से में डिवाइडर तोडऩा पड़ा था। यह अब तक उसी हालत में है।

अलग-अलग तरह के डिवाइडर

सिंधी कॉलोनी चौराहे से उत्कृष्ट स्कूल माधव नगर तक सडक़ के बीच दो तरह के डिवाइडर बना दिए हैं। शुरुआती हिस्से में ठोस डिवाइडर बनाए हैं और तो दूसरे हिस्से में डिवाइडर के बीच जगह छोड़ी गई है जिसकी ऊंचाई भी ज्यादा है। आसपास दुकान संचालित करने वाले लोगों का कहना है इसमें कट भी नहीं छोड़ा गया जिससे निकलने में भविष्य में दिक्कत आएगी।

रहवासियों का कहना

सडक़ का लेवल ठीक नहीं है। यहां श्रीराम कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी और बंगाली कॉलोनी का रास्ता है लेकिन कट नहीं छोड़ा गया जिससे भविष्य में दिक्कत आएगी।
– घनश्याम डालवानी शू विक्रेता

8 महीने से यह सडक़ बन रही है, अब तक एक साइड की रोड ही बनी है। यहां बना सार्वजनिक शौचालय तोड़ दिया, अब मजबूरी में लोग खुले में मूत्र विसर्जन कर रहे हैं।
– खोकनचंद्र विश्वास, संचालक, जनरल स्टोर

Share This Article