रक्षाबंधन पर अमर शहीद सुर्वे की प्रतिमा घर आई तो भावुक हो गया परिवार

प्रतिमा को राखी बांधकर मनाया त्यौहार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। अमर शहीद गजेंद्र राव सुर्वे 19 साल पहले सीमा पर शहीद हुए थे। इस रक्षाबंधन पर जब गजेंद्र की प्रतिमा घर पहुंची तो परिवारजन भावुक हो गए। बहनों ने भाई की प्रतिमा को राखी बांधकर त्यौहार मनाया। शहीद समरसता मिशन की वीरांगना बेटियां और मोहन नारायण शहीद गजेंद्र की प्रतिमा के साथ उनके घर पहुंचे। मिशन की मध्य प्रदेश संरक्षक एवं कारगिल युद्ध के अमर बलिदानी राजेंद्र कुमार यादव (सेना मैडल) की पत्नी प्रतिभा यादव, बेटी मेघा, मप्र वीरांगना वाहिनी प्रमुख एवं बलिदानी कन्हैयालाल जाट की पत्नी सपना जाट, 1971 युद्ध के नायक कर्नल एसएस सिंधु की वीर बेटी मंजीत सिंधु गर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा चावड़ा एवं सोनल सिंह दरबार भी सुर्वे के घर पहुंचे। यहां पर सभी ने सुर्वे की बहनें, परिजनों के साथ मिलकर रक्षाबंधन मनाया। इसके बाद सभी वीरांगनाओं ने अपने भाई को स्मृति में बने सर्वसुविधा युक्त घर राष्ट्र शक्ति मंदिर पर कारसेवा कर सफाई की और 13 अगस्त को होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए आमंत्रण वितरित किए।
अलखमेहर धाम में बांधे रक्षासूत्र, सुरक्षा का दिया वचन
उज्जैन। भारतीय सिंधु सभा महिला व युवा शाखा ने रविवार को रक्षा सूत्र बंधन समारोह अलख मेहर धाम शिवाजी पार्क में आयोजित किया। बहनों ने भाइयों और संतों को राखियां बांधी। संत अमोलकजी ने अरदास करवाई। सिंधी भाषा को बढ़ाने तथा समाज में एक दूसरे को साथ देने, बहनों की सुरक्षा करने का
वचन दिया।
भारतीय सिंधु सभा की प्रदेश महिला सचिव डॉ. मीना वाधवानी, उज्जैन अध्यक्ष स्वाति गजरानी, महासचिव गोपी राजवानी, उपाध्यक्ष रिंकू बेलानी, नीलम खत्री, मुस्कान राजदेव, कोषाध्यक्ष भारती सनमुखानी, राधिका सेठिया, सिंधी राष्ट्रीय मंच की सचिव नेहा मोटवानी, वंदना परसवानी ने साईं आत्मदास और संतों का स्वागत किया। अध्यक्ष रमेश गजरानी ने रक्षाबंधन का महत्व बताया। महासचिव महेश गंगवानी, सचिव राजकुमार परसवानी, उपाध्यक्ष सुनील खत्री, रमेश समदानी, दीपक बेलानी, जवाहर सनमुखानी, सुरेश सनमुखनी आदि मौजूद थे।