अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन छोटे पुल के पास स्थित प्राचीन मंदिर की बीती रात अज्ञात बदमाश ने मूर्तियां खंडित कर दी जिसकी सूचना पुजारी द्वारा महाकाल पुलिस को दी गई है।
शिप्रा नदी के गंधर्व घाट स्थित प्राचीन मंदिर के पुजारी पं. संजय गुरू ने बताया कि मंदिर में भगवान शिव और उनके परिवार माता पार्वती, गणेशजी व नंदीजी की मूर्तियां स्थापित हैं। शाम की पूजन तक उक्त मूर्तियां सही हालत में थीं।
सुबह पूजन के लिए आये तो लोगों से पता चला कि नंदीजी, माता पार्वती और गणेशजी की मूर्तियां खंडित हैं। रात में अज्ञात बदमाश ने उक्त मूर्तियों को खंडित किया है। इसकी सूचना महाकाल थाने पर दी गई है। पं. संजय गुरू ने बताया कि रात के समय घाट के आसपास नशा करने वाले असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है संभवत: उन्हीं लोगों ने हरकत को अंजाम दिया होगा।